खेत किसान चैनल में आपका स्वागत है।
यहां गेहूं की पांच मुख्य ऐसी किस्मों को रखा गया है जो औसत पैदावार सबसे ज्यादा देती हैं। व बीमारियां सबसे कम आती है बीमारियों से लड़ने की क्षमता सबसे ज्यादा है जिनकी ओस्त ऊंचाई औरों के मुकाबले कुछ कम है । ताकि पकने के बाद पानी लगते हुए गिरे ना और फसल खराब ना हो । जिनमें सबसे अच्छी वैरायटी वही मानी गई है जिसका बिजाई बिजाई का समय नवंबर का महीना हो यानी के ना तो ज्यादा अगेती हो वह ना ज्यादा पछेती । और पानी भी औरों के मुकाबले औसत ही ले। ऐसी किस्मों का यहां वर्णन किया गया है। ऐसी गेहूं की मुख्य पांच फसलें हैं किस में हैं नंबर 1 गेहूं की नंबर 1 गेहूं की नंबर 5 वैरायटी है
PBW550
1: यह किस्म 145 दिन में पक करके तैयार हो जाती है इसकी औसत ऊंचाई लगभग 86 सेंटीमीटर है यह 55 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देती है इसकी बिजाई का समय 10 नवंबर से 25 नवंबर उचित माना गया है इसमें पिली पुंगी रोग से लड़ने की क्षमता बहुत अच्छी है।
2: HD3086 पूसा गौतमी
इसकी औसत पैदावार 54.6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है ।इसकी बिजाई का समय 25 नवंबर तक है। इसमें प्रोटीन की मात्रा 12.5% होती है । इसका प्रति एकड़ बीज है लगभग 45 kg डलता है। इसमें पीला गेरुआ आदि बीमारियों से लड़ने की बहुत अच्छी क्षमता है।
3: HI 8759 पूसा तेजस
यह 125 से 130 दिन में पक करके तैयार होती है। इसकी औसत पैदावार 55 से 75 किवंटलप्/हेक्टेयर है। इसकी औसत ऊंचाई भी औरों के मुकाबले कुछ कम है। इसके बीज की मात्रा 40 किलोग्राम प्रति एकड़ डलता है । उचित समय नवंबर मास माना गया है इसमें 3से 4 सिंचाई करनी होती है
2: 2967 पूसा विशेष
यह वैरायटी हमने अपने खेतों में बोई है इसकी औसत पैदावार 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है इसकी बिजाई का समय 15 से 25 नवंबर सबसे अच्छा माना गया है प्रति हेक्टेयर 100 किलो बीज डालना चाहिए इसकी तुड़ी पशुओं के लिए सबसे अच्छी बताई जाती है पीला गेरवा रोग पति झुलसा रोग से लड़ने की इसमें अच्छी क्षमता है।
1: 3226 पूसा यशस्वी
इसकी औसत पैदावार सबसे अच्छी है यह 70 से 80 क्विंटल प्रति हैक्टेयर निकलती है। गेहूं की 130 दिन से 140 दिन लेती है। इसमें 4 से 5 पानी लगाने पड़ते हैं। कुल से में 130 से 140 दिन लेती है यह अब तक की सबसे उत्तम वैरायटी मानी जाती है।
धन्यवाद किसान भाइयों राम-राम
0 Comments