पाकिस्तान में गुगल पर सर्च किए गए टॉप 10 लोगों की लिस्ट जारी की गई है..लिस्ट जारी कर ये बताया गया है कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है..इस लिस्ट में विंग कमांडर के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को भी जगह दी गई है..वहीं गूगल ट्रेंड्स सर्च इन इयर 2019 की इस लिस्ट में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन- 13 को सेकेंड नंबर पर रखा गया है...वहीं टेलिविजन शो मोटु-पतलू को इस लिस्ट में 8वें नंबर पर जगह मिली है..बता दे गूगल की इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को 6वें नंबर पर जगह मिली है..वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही सारा 1995 में बनी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आ सकती हैं
#AbhinandanVarthaman #SaraAliKhan #Pakistan #Google
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to OneIndia Hindi Channel for latest updates on movies and related videos.
You Tube:
Follow us on Twitter :
Like us on Facebook :
Download App:
0 Comments