Advertisement

Prime Time With Ravish Kumar, Feb 19, 2020 | NRC-अगर कागज दिखाना पड़े तो क्या होगा?

Prime Time With Ravish Kumar, Feb 19, 2020 | NRC-अगर कागज दिखाना पड़े तो क्या होगा? अभी तो माहौल जम ही रहा था कि अमरीका से राष्ट्रपति ट्रंप का जहाज उड़ेगा और न्यूज चैनलों पर ईवेंट कवरेज का मजमा जमेगा. सूत्रों के हवाले से खूब हलवे बनाए जाएंगे, कुछ बातों का पता होगा, कुछ का पता ही नहीं होगा, लेकिन तभी आज ट्रंप साहब ने होली जैसे बन रहे मूड को बिगाड़ दिया. उन्हें सोचना चाहिए था कि हम कुछ न पता चले उसके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं, जबकि हमें पता है कि ट्रंप साहब के पास ड्रोन कैमरा है. इसके बाद भी हमने दीवार बनाई ताकि इन गरीबों का घर न दिखे. अब ट्रंप साहब कार से उतरकर ड्रोन तो उड़ाएंगे नहीं. इस दीवार से अलग एक और दीवार है. मोटेरा स्टेडिम की तरफ. उस बस्ती की दीवार को रंगा जा रहा है. ईस्टमैन कलर वाले लुक में. ट्रंप और मोदी जी के नीचे 'यू एंड आई' यानी 'आप और मैं' लिखा है. इस लेवल की हम नज़दीकी दिखा रहे हैं और ट्रंप साहब कह रहे हैं कि भारत का व्यवहार ठीक नहीं है. उधर, असम की जाबेदा 15-15 प्रकार के दस्तावेज़ देकर साबित नहीं कर पाईं कि कैसे वे उसी मां बाप की संतान हैं, जिन्हें वे अपनी अम्मी और अब्बा कहती हैं. असम में नागरिकता साबित करने के लिए साबित करना होता है कि 1971 से पहले वह या उसके मां बाप रहते रहे हैं. जो लोग 1971 के बाद पैदा हुए हैं उन्हें पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र दिखाने होते हैं, ताकि वे साबित कर सकें कि उन पूर्वजों से नाता है जो 1971 से पहले रहते आए हैं. 50 साल की जाबेदा अपने मां बाप से नाता साबित नहीं कर पाईं.

NDTV India is a 24-hour Hindi news channel. NDTV India established its image as one of India's leading credible news channels, and is a preferred channel by an audience which favours high quality programming and news, rather than sensational infotainment.

NDTV India's popular shows revolve around: news, politics, economy, sports, panel discussions with eminent personalities and noteworthy commentaries.

NDTV इंडिया भारत का सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ चैनल है. NDTV इंडिया पर आप पॉलिटिक्स, बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं. सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

देखें NDTV इंडिया लाइव, फ़्री डिश पर चैनल नं 45

चैनल सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
हमें ट्विटर पर फॉलो करें :
NDTV Apps डाउनलोड करें :
अन्य वीडियो देखें :

Prime time,ravish kumar,ndtv india,npr,national record of citizens,Assam NRC,NRC Assam,Donald Trump,America,Guwahati High Court,Jabeda Begum,रवीश कुमार,प्राइम टाइम,एनआरसी,असम एनआरसी,जुबेदा बेगम,गुवाहाटी हाईकोर्ट,डोनाल्ड ट्रंप,ट्रंप का भारत दौरा,jabeda begum,

Post a Comment

0 Comments